नयी दिल्ली । पाकिस्तान के बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की हवाई कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर विपक्ष की तरफ से सबूत मांगे जाने पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) विजय कुमार सिंह ने बुधवार को अलग अंदाज में व्यंग्य किया और कहा मैंने रात बहुत मच्छर मारे ये गिनने बैठूं क्या ?
पूर्व सेना प्रमुख ने ट्वीटर पर लिखा‘ रात 3.30 बजे मच्छर बहुत थे तो मैंने ‘हिट’ मारा। अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं. या आराम से सो जाऊं? पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादी हमले पर भारतीय वायुसेना ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी अड्डे को निशाना बनाया था। इसे लेकर कांग्रेस और अन्य दलों की तरफ से कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर सबूत मांगे जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा इस कार्रवाई में 250 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही है। शाह के इस बयान के बाद विपक्ष निरंतर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है और आतंकवादियों के मारे जाने की संख्या का सबूत मांग रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तो पुलवामा घटना को दुर्घटना बताया तो पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हवाई हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बालाकोट में आतंकवादियों को मारे गए थे या पेड़ उखाड़ने। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को असम में कहा है कि बालाकोट हवाई कार्रवाई में कितने आतंकवादी मारे गए इसका आंकड़ा आज नहीं तो कल सामने आ ही जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता वहां जाकर गिनती कर लें। वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने कहा है कि सेना का काम अपने लक्ष्य को भेदना है न कि इसमें मरने वालों की गिनती करना।