नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।
सांपला पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रभावी नेता है और केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रह चुके हैं। सरकार ने सांपला को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने की अधिसूचना 17 फरवरी को जारी की। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश तथा सांसद हंसराज हंस और आयोग के अन्य सदस्य मौजूद थे।
बाद में सांपला ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता अनुसूचित जाति समुदाय के अधिकारों और हितों का संरक्षण करना रहेगी। उन्होंने कहा कि आयोग समुदाय के हितों की रक्षा के लिए अतिसक्रियता से काम करेगा।