नागपुर । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने कहा है कि उन्होंने कभी भी विश्वकप चयन के बारे में नहीं सोचा और उनका ध्यान अपने स्वभाविक खेल पर ही लगा हुअा है।
विजय ने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कहा कि वह मौके के इंतजार में थे और उन्होंने इस मौके का फायदा बखूबी उठाया। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने विश्वकप के चयन के बारे में नहीं सोचा और अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने कहा, “मैंने विश्व कप के चयन को लेकर नहीं सोचा। मैंने सिर्फ अपना ध्यान अपने खेल पर रखा और अपना प्रदर्शन किया। मेरे लिए मैच ज्यादा महत्वपूर्ण है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था जिससे मेरी टीम को जीत मिल सके।”
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर हावी रहे और अपनी टीम को जीत को लक्ष्य के करीब ले गए। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और कप्तान विराट ने एक बड़ा जुआ खेलते हुए गेंद शंकर को थमा दी।
विजय ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्टोइनिस को 52 रन पर आउट कर दिया और भारतीय टीम की मैच में वापसी करा दी। स्टोइनिस को आउट करने के दो गेंद बाद ही विजय ने ऑय्ट्रेलियाई टीम के आखिरी बल्लेबाज एडम जम्पा को आउट कर भारतीय टीम को जीत दिला दी।