अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने आज अजमेर में रेलवे कार्यशाला समूह का निरीक्षण किया और कारखानों के अधिकारियों की बैठक ली।
शर्मा अजमेर दौरे में कैरिज कारखाने एवं लोको वर्कशॉप का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कैरिज वर्कशाप में विभिन्न तकनीकी निरीक्षण के साथ 40वां एनएमजी कोच का निरीक्षण किया। लोको वर्कशॉप में भी उन्होंने बोगी शेड, रोलर बेयरिंग तथा 251 बीटीपीजीएनएल वैगन का भी निरीक्षण किया तथा मेमू के तीसरे रेक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने दोनों कारखानों की व्यवसथाओं पर संतोष जाहिर किया तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने रेलवे कारखाना कर्मचारी यूनियन की समस्याओं को भी सुना। शर्मा ने लोको कारखाने की रिनोवेशन की गई कैन्टीन का भी निरीक्षण किया तथा जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर मंडल अजमेर रेल प्रबन्धक नवीनकुमार परशुरामका, उत्तर पश्चिम रेलवे कारखाने के मुख्य इंजीनियर आरके मूंदडा तथा अजमेर में कारखाना मुख्य प्रबंधक एके अलरोल भी मौजूद थे।