अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज विजयदशमी के पावन एवं पवित्र मौके पर 97वें स्थापना दिवस पर शस्त्र पूजन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना परंपरागत पथ संचलन निकाला।
शहर में पहली बार यह खास बात रही कि संघ के 11 शहरीय क्षेत्रों में अलग अलग पथ संचलन संचालित हुए। दशहरे के दिन पथ संचलन का यह राष्ट्रीय कार्यक्रम अजमेर में भी आयोजित हुआ।
सबसे पहले सुबह 8.30 बजे केशव नगर का पथ संचलन क्रिश्चियनगंज मार्ग पर हुआ। उसके बाद दीनदयाल नगर फाईसागर रोड सामुदायिक भवन, दयानंद मार्ग ब्रह्म कुमारी आध्यात्मिक केंद्र टाम्बरे से प्रारंभ हुआ, वीर सावरकर नगर का पथ संचलन अंबेडकर संघ देहली गेट से, दाहरसेन नगर, केशव नगर, चाणक्य नगर, विवेकानंद नगर, माधव नगर, मधुकर नगर, सुभाषचंद्र बोस नगर का पथ संचलन संपन्न हुआ।
पृथ्वीराज चौहान नगर का पथ संचलन शाम को आयोजित हुआ, जो रामगंज चंद्रवरदाई नगर पर संपन्न हुआ। संघ की विभिन्न नगरीय शाखाओं के आयोजित इन पथ संचालनों में एकता, अनुशासन और एकरुपता की मिसाल देखते ही बन रही थी। कदमताल तो किसी फौज की तरह नजर आ रहे थे।
शहर के जिन जिन क्षेत्रों से भी संघ का यह पथ संचलन निकला जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया और खुली जीप में वीर सावरकर जैसे संघ निष्ठ के चित्रों पर भी पुष्प वर्षा की गई।
धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ ने की पुष्प वर्षा
विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वीर सावरकर नगर के स्वयं सेवकों के पथ संचलन का धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ ने फूलों से स्वागत किया। धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष युवा व्यापारी तुलसी लालवानी, संरक्षक हरीश गिदवानी पेनवाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुशीराम सोनी, जयप्रकाश सोनी, उपाध्यक्ष रमेश टिलवानी, प्रकाश छबलानी, महासचिव भगवानदास झामनानी, कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, सहकोषाध्यक्ष आनंद खंडेलवाल, सचिव प्रदीप जेसवानी, महेंद्र भोजवानी, वरिष्ठ सलाहाकार मोहनदास सोनी, राजकुमार खंडेलवाल, परसराम लालवानी, कानूनी सलाहकार सैय्यद नजमुल हसन चिश्ती, मीडिया प्रभारी हरीश राजानी ने सभी धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
राजस्थान में 500 स्थानों पर यह कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है कि जब एक समूह में सुभाष उद्यान से पथ संचलन निकालने के बजाय शहर के 11 अलग अलग नगरों में पथ संचलन निकाले गए। संघ की स्थापना विजयदशमी को हुई थी तीन साल बाद इसके 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। राजस्थान में 500 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रसंगवश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सात से 9 अक्टूबर तीन दिवसीय अजमेर प्रवास पर रहेंगे। वे यहां प्रबुद्ध जन सम्मेलन में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण में संघ की भूमिका पर व्याख्यान देंगे।