जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुुहाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम काटकर 23 लाख रूपये से अधिक की लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गत 22 जून की हुई इस वारदात में पुलिस ने आरोपी विकास गुप्ता को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाया जाने देशी कट्टा भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार बताया कि आरोपियों ने गत 22 जून को रात्री तीन बजे मुहाना ईलाके में स्थित भुखण्ड संख्या ई-258, विधानसभानगर, ग्रामधोलाई, मेंलगे एस.बी.आई बैक के एटीएम गार्ड को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया तथा एटीएम का ेकाटकर अज्ञात अपराधियों द्वारा करीब 23 लाख 77 हजार रूपए से भरे बॉक्स निकाल कर ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था लेकिन विकास गुप्ता फरार चल रहा था। पुलिस के लगातार दबाब बनाने से अपराधी विकास गुप्ता निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश ने जयपुर आकर न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।