अजमेर। राजस्थान में पुलिस ने अजमेर के बहुचर्चित विक्रम शर्मा हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि अजमेर में जमीनों के लिए वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे वरुण चौधरी गिरोह ने क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र ज्ञान विहार के रहने वाले भूमाफिया विक्रम शर्मा की 22 जुलाई 2020 को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तब नौ आरोपियों को चिन्हित किया था। इनमें तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि छह फरार हैं जिनमें से पांच अजमेर जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं।
उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर पुलिस तंत्र पूरी तरह सक्रिय रहा और गांधीनगर थाना अधिकारी विजय सिंह की सूचना पर अजमेर क्रिश्चियनगंज थाना सीआई रवीश सांवरिया एवं स्पेशल टीम ने हत्याकांड के एक और आरोपी राहुल भाट (24) को आज गिरफ्तार कर लिया। राहुल भाट ने गोलीबारी में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उससे पूछताछ की जा रही है।
घर में घुसकर लूट के प्रयास का आरोपी अरेस्ट
अजमेर के केकड़ी थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लूटपाट का असफल प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना अधिकारी बृजेश मीणा ने आज बताया कि तेली मोहल्ला मस्जिद के पास रहने वाले प्रदीप कुमार टेलानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि दो लोगों ने उसके घर में घुसकर पत्नी को रिवाल्वर दिखाकर जेवरात एवं नकदी की मांग की और नहीं देने पर पांच वर्ष के बेटे को गोली मारने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया। उसी दौरान आसपास के लेगों को इसका पता चलने पर आरोपी भाग गए।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद रोशन नायक (22) पुलिस थाना बिजयनगर हाल सापूणदा रोड केकड़ी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके ऊपर कर्ज अधिक होने के चलते वह वारदात को अंजाम देने आया था।