भीलवाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने भीलवाड़ा जिले में ग्राम पंचायत ऊंखलिया के ग्राम विकास अधिकारी हरीशंकर को परिवादी से 24 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार परिवादी देवरिया निवासी हनुमान ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भाई लक्ष्मण, लवकुश एवं अन्य व्यक्ति कैलाश, घनश्याम एवं वेदराज के 5 पुश्तैनी पट्टे जारी करने रजिस्ट्री करवाने की एवज ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर से मिले तो उसने 13 दिसंबर को इस काम के बदले 24 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई।
शिकायत का सत्यापन करने के बाद ब्यूरो टीम ने परिवादी को ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर के पास भेजा गया। हरिशंकर, अपने एक साथी रामकुमार के साथ ऊंखलिया रोड़ स्थित रुपाहेली चौराहे पर मिला। जहां परिवादी से 24 हजार रुपए की रिश्वत की राशि ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर ने साथी रामकुवांर को दिलवा दी। रामकुमार ने यह राशि लेकर अपने कमीज की उपर की जेब में रख दी।
उधर, परिवादी का संकेत पाकर पहुंची एसीबी टीम ने हरिशंकर और उसके साथी रामकुमार को दबोच लिया। साथ ही रामकुमार के कुर्ते की जेब से रिश्वत राशि के 24 हजार रुपए बरामद कर लिये। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ताश के पत्तो पर दांव लगाते पांच जुआरी अरेस्ट
भीलवाडा के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ताश पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते पांच जुआरियो को गिरफ्तार कर आठ हजार पचास रूपये के साथ ही जुआ सामग्री भी जब्त की है। थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम सरकारी स्कूल के पास पहुंची, जहां स्कूल के पीछे 5 लोग बैठे थे। उनके बीच ताश पत्ते एवं नोट पड़े दिखे। पुलिस ने घेरा डालकर पकडा। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते एवं दांव पर लगे 8 हजार 50 रुपए जब्तकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
भीलवाडा में स्थापित की जाएगी गांधी की तीन प्रतिमाएं
भीलवाडा शहर के सौन्दर्यकरण के साथ ही नगर विकास न्यास अब तीन स्थानों पर महात्मा गांधी की प्रतिमा भी स्थापित करेगी। नगर विकास न्यास की विशेषाधिकारी रजनी माधीवाल ने बताया कि न्यास परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा की तरह ही तीन और प्रतिमाएं स्थापित करेगी। इनमें एक प्रतिमा जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में, दूसरी स्मृति वन में और तीसरी प्रतिमा महात्मा गांधी अस्पताल के पार्क में स्थापित की जाएगी। इनमें फव्वारे भी लगे होंगे। न्यास ने इस योजना को अन्तिम रूप दे दिया और जल्दी ही प्रतिमाएं स्थापित कर दी।