पुष्कर/अजमेर। अजमेर के समीपवर्ती पुष्कर के बैजनाथ पहाड़ी पर 11 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर हत्या के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पडा और उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने पुष्कर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया।
जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला, अशोक सिहं रावत, महेन्द्रसिंह रावत कानस, गोवर्धनसिंह रावत, खोरी के भंवरसिंह आदि रैली के रूप में पुष्कर थाना पहुंचे। सभी ने थाना प्रभारी राजेश मीणा व पुलिस टीम का आभार आरोपी को अरेस्ट करने पर आभार जताया साथ ही मामले की जांच पूरी कर जल्द से चार्जशीट पेश करने व आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि जिस हैवानीयत से आरोपी ने वारदात अंजाम दी है उससे साफ जाहिर है कि ऐसे व्यक्ति के प्रति नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। कोर्ट में आरोपी का केस लडने के लिए कोई वकील खडा होगा तो उसका भी विरोध किया जाएगा।
रेप और हत्या का मामला
पुष्कर के समीपवर्ती बड़ी होकरा गांव की करीब 11 साल की बालिका सोमवार सुबह बैजनाथ शिव मंदिर की पहाड़ी पर बकरियां चराने गई थी। शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। ग्रामीणों की मदद से उन्होंने पहाड़ी और आसपास में बालिका की तलाश शुरू कर दी। पहाड़ी पर उसकी चप्पल व कुल्हाड़ी मिली। सोमवार रात करीब 12 बजे उसका शव अर्द्ध नग्न हालात में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। आरोपी सुंदर उर्फ सुरेंद्र उर्फ संतू भी इनमें ही शामिल था। जिसे ग्रामीणों ने पहाड़ी के आसपास देखा था। सख्ती से पूछताछ करने और दबाव बनाने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
आरोपी ने बताया कि वो शराब के नशे में पहाड़ी पर बैठा था। इस दौरान मासूम को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई। उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने लोगों से उसकी शिकायत करने की बात कही तो पत्थर से सिर कुचल दिया।