बेंगलुरु । तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने नाबाद 83 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए कर्नाटक को नाजुक स्थिति से उबारकर राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में बढ़त दिला दी।
राजस्थान के 224 रन के जवाब में कर्नाटक ने बिना कोई विकेट खोये 12 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने अपने नौ विकेट 166 रन तक गंवा दिए। राहुल चाहर ने 93 रन पर पांच विकेट और टीएम उल हक़ ने 50 रन पर तीन विकेट लेकर कर्नाटक को झकझोर दिया।
ऐसी नाजुक स्थिति में विनय ने आखिरी बल्लेबाज रोनित मोरे के साथ अंतिम विकेट के लिए 97 रन जोड़कर कर्नाटक को पहली पारी में बढ़त दिला दी। कर्नाटक ने 263 रन बनाये और आखिरी विकेट की साझेदारी में मोरे का योगदान मात्र 10 रन रहा। नौंवें नंबर के बल्लेबाज विनय ने 144 गेंदों पर नाबाद 83 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाए। कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 52, रविकुमार समर्थ ने 32 और श्रेयस गोपाल ने 25 रन का योगदान दिया।