![WWC : विनेश फोगाट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूटा, प्री क्वार्टरफाइनल में हारी WWC : विनेश फोगाट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूटा, प्री क्वार्टरफाइनल में हारी](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/vinesh.jpg)
![Vinesh Phogat lost in pre-quarter finals of World Wrestling Championship](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/vinesh.jpg)
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) के पहले ही दौर में शानदार शुरुआत करने बाद विनेश फोगाट को प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उनका वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें विश्व में नंबर दो और मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की मायु मुकैदा से हार का सामना करना पड़ा। मायु मुकैदा ने 0-7 से हारते ही विनेश स्वर्ण पदक से बहुत दूर रह गईं।
विनेश (53 किग्रा) की यह इस सत्र में जापानी पहलवान के हाथों लगातार दूसरी पराजय है। इससे पहले वह चीन में एशियाई चैंपियनशिप में भी दो बार की विश्व चैंपियन से हार गई थी। विनेश ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में खिताब जीते हैं लेकिन विश्व चैंपियनशिप में अभी तक पदक जीतने में कामयाब नहीं रही हैं।
इससे पहले भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा भाग वर्ग में ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सोफिया मैटसन (Sofia Mattsson) को 13-0 से हराकर अपना दम दिखाते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।