दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को आज यहां आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देवकीनंदन ठाकुर बडी संख्या में समर्थकों के साथ मां पीताबंरा पीठ के दर्शन के लिए पहुंचे थे, तभी पुलिस ने उन्हें मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, लेकिन देवकीनंदन ठाकुर प्रशासन की बिना अनुमति के बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे गए। देवकीनंदन ठाकुर को पुलिस ने थाने में बैठा लिया है। वहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई।
देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में अखंड भारत मिशन ने राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है और इन्होंने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के खिलाफ भी आवाज उठाई थी।