शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है तथा इसी उद्देश्य से जहां केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में प्रभावी ढंग से शुरू किया गया है वहीं प्रदेश सरकार ने इस योजना के दायरे में आने से रह गए लोगों को लाभान्वित करने के लिए हिमकेयर योजना आरम्भ की है।
परमार ने आज यहां क्षेत्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिमला में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते यह बात कही। उन्होंने समिति को रोगियों को पोष्टिक आहार और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने तथा चिकित्सकों को आुयष्मान योजना के अंतर्गत अधिकाधिक लोगों को शामिल करने का भी आह्वान किया।
बैठक में गत वर्ष के दौरान रोगी कल्याण समिति द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा वर्ष 2019-20 के 35.31 लाख रूपए के बजट को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को एक छत के नीचे ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए पीपी आधार पर एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सुविधा प्रदान की जाए।
इस अवसर पर अस्पताल के लिए नया रोगी वाहन खरीदने को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही समिति की बैठक हर छह माह में आयोजित करने का भी फैसला लिया गया ताकि गैर सरकारी सदस्य और सरकारी सदस्य अस्पताल की सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए और बेहतर सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।
बैठक में बताया गया कि गत नौ माह के दौरान कल्याण समिति ने 19 लाख रुपए की आय सृजित की है। बैठक में अस्पताल का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए चार डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद आउटसोर्स आधार पर भरने को भी मंजूरी दी गई।