पर्थ । कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 51) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 172 रन बना लिए।
भारत ने सुबह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 326 रन पर समेटा था और अब वह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है। विराट और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 184 गेंदों में 90 रन की अविजित साझेदारी कर डाली है।
विराट एक और शतक की तरफ अग्रसर हैं और उन्होंने 181 गेंदों पर नाबाद 82 रन में नौ चौके लगाए हैं जबकि रहाणे ने 103 गेंदों पर नाबाद 51 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया है।