Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli and Jaspreet Bumrah remain top in ODI rankings - विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार - Sabguru News
होम Sports Cricket विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

0
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार
Virat Kohli and Jaspreet Bumrah remain top in ODI rankings
Virat Kohli and Jaspreet Bumrah remain top in ODI rankings
Virat Kohli and Jaspreet Bumrah remain top in ODI rankings

नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भले ही एशिया कप टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं रहे लेकिन अाईसीसी की ताज़ा जारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वह बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर बने हुये हैं जबकि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर वन हैं।

विराट के बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 884 रेटिंग अंक हैं जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के 842 रेटिंग अंक हैं। बुमराह के गेंदबाज़ी रैंकिंग में 797 अंक हैं और वह शीर्ष पर बरकरार हैं। चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव 700 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान 788 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज़ रहे भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में तीसरे नंबर पर है। उनके 802 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ कैगिसो रबादा और इमरान ताहिर भी शीर्ष 10 में शामिल हो गये हैं। तेज़ गेंदबाज़ रबादा तीन स्थान उठकर छठे नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि ताहिर हालिया प्रदर्शन की बदौलत तीन स्थान के सुधार के साथ सातवें नंबर पर आ गये हैं।

वहीं टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 127 अंकों के साथ वनडे में शीर्ष पर है जबकि भारत के 122 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड की टीम (112) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका(110) चौथे और पाकिस्तान(101) पांचवें नंबर पर है।