Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोलंबो में बरसे विराट कोहली और केएल राहुल, भारत ने बनाए 356 रन - Sabguru News
होम Breaking कोलंबो में बरसे विराट कोहली और केएल राहुल, भारत ने बनाए 356 रन

कोलंबो में बरसे विराट कोहली और केएल राहुल, भारत ने बनाए 356 रन

0
कोलंबो में बरसे विराट कोहली और केएल राहुल, भारत ने बनाए 356 रन

कोलंबो। विराट कोहली (122 नाबाद) और केएल राहुल (111) नाबाद के बीच 233 रनों की नाबाद साझीदारी की बदौलत भारत ने एशिया कप सुपर फोर चरण के वर्षा बाधित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान को जीत के लिये 7.12 रन प्रति ओवर की गति से 357 रन बनाने हैं।

आर प्रेमदासा स्टेडियम पर सोमवार को विराट और राहुल पूरी लय में दिखाई दिए। दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए मैदान के चारों ओर रनों की बरसात कर दी। विराट ने पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर विश्व के सबसे बढ़िया पेस अटैक को मामूली साबित करते हुए शाहीद शाह अफरीदी की गेंद को पुल करते हुए दो रन लिए और इसी के साथ कोहली के 13000 रन पूरे कर लिए। इसके अगली ही गेंद में विराट ने कवर प्वाइंट में खेल कर सिंगल चुराया और वन डे करियर का अपना 47वां शतक पूरा किया।

इस शतक के साथ विराट दुनिया में सर्वाधिक वन डे शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े हैं। इस रिकार्ड को तोड़ने में विराट अब सिर्फ दो शतक पीछे हैं। विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में मात्र 94 गेंद खेल कर नौ चौके और तीन छक्के लगाए।

उधर, करीब छह महीने के लंबे अतंराल के बाद वन डे टीम में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाने में सफल हुए कर्नाटक के केएल राहुल ने आज अपनी फिटनेस का भरपूर मुजाहिरा पेश किया। उन्होने विराट का भरपूर साथ निभाते हुए रन गति को तेज बनाए रखा। उन्होंने 47वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर करियर का पांचवा शतक पूरा किया।

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे खर्चीले गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने अपने दस ओवर के स्पेल में 79 रन लुटाए और शुभमन गिल (58) का विकेट हासिल किया। भारतीय कप्तान राेहित शर्मा (56) का विकेट स्पिनर शादाब खान के खाते में गया।

भारत ने रविवार को दो विकेट पर 147 रन बनाए थे कि बारिश के कारण आगे के मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार को खेले जाने का निर्णय अंपायरों ने लिया था। आज भी वर्षा के कारण मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बज कर 40 मिनट पर शुरू हो सका। विराट और राहुल की जोड़ी ने आज के खेल की शुरूआत सधे हुए तरीके से की और मुकाबले के आगे बढ़ने के साथ ही दाेनाे ने गियर बदलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर प्रहार करने शुरू कर दिए।

पीठ दर्द के कारण हारिस रउफ की गैर मौजूदगी का दोनों बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया और पार्ट टाइम गेदबाजों को निशाना बनाते हुए अपने पांव क्रीज पर जमाए रखे।