Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli becomes 2nd batsman after Sachin Tendulkar to hit 40 ODI hundreds-सचिन के बाद 40 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली - Sabguru News
होम Breaking सचिन के बाद 40 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली

सचिन के बाद 40 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली

0
सचिन के बाद 40 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली
Virat Kohli becomes 2nd batsman after Sachin Tendulkar to hit 40 ODI hundreds
Virat Kohli becomes 2nd batsman after Sachin Tendulkar to hit 40 ODI hundreds

नागपुर। भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार 116 रनों की पारी खेलकर अपने वनडे करियर का 40वां शतक लगाया। विराट ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

उल्लेखनीय है कि वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान सचिन के नाम है जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं। इसके साथ विराट ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार शतक लगा हैं और इस मामले में वह सचिन की बराबरी पर आ गए हैं।

कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के सात शतक हो गए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के मुकाबले ज्यादा है। इस सूची में विराट और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सात-सात शतक लगाकर संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर हैं।

विराट ने वर्ष 2018 में कुल 11 शतक लगाए। उन्होंने पांच शतक टेस्ट मैच में जबकि 6 शतक वनडे में लगाए है। विराट वर्ष 2017 में सीमित ओवरों के कप्तान बने थे। उन्होंने 40 वनडे शतक में से 18 शतक कप्तान रहते हुए लगाए हैं। इसके अलावा 40 में से 24 शतक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए।

विराट वनडे में 50 अर्धशतक लगाने से सिर्फ एक अर्धशतक दूर हैं। विराट अगर एक अर्धशतक और लगा लेते हैं तो वह भारत के सातवें ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने वनडे में 50 अर्धशतक लगाए हैं। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और मोहम्मद अजहरुद्दीन इस सूची में शामिल हैं।