Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli becomes ICC cricketer, Test, ODI player of the year - विराट कोहली बने आईसीसी क्रिकेटर, टेस्ट, वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर - Sabguru News
होम Sports Cricket विराट कोहली बने आईसीसी क्रिकेटर, टेस्ट, वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

विराट कोहली बने आईसीसी क्रिकेटर, टेस्ट, वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

0
विराट कोहली बने आईसीसी क्रिकेटर, टेस्ट, वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर
Virat Kohli becomes ICC cricketer, Test, ODI player of the year
Virat Kohli becomes ICC cricketer, Test, ODI player of the year
Virat Kohli becomes ICC cricketer, Test, ODI player of the year

दुबई । भारतीय कप्तान और दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरस्कारों में अपनी बादशाहत कायम करते हुए तीन सबसे बड़े पुरस्कार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अपने नाम कर लिए। इसके अलावा उन्हें आईसीसी की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान भी चुना गया।

आईसीसी ने मंगलवार को साल 2018-19 के लिए अपने अवॉर्ड्स की घोषणा की। विराट को लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड मिला है। विराट के लिए इन पुरस्कारों का मायने इसलिए भी बढ़ जाता है कि भारत ने साल 2018 में विदेशी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में तीन बड़ी सीरीज खेलीं। इसके अलावा भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली।

विराट की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट एवं वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में मात दी। इसके साथ ही विराट दुनिया के टेस्ट और वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं। विराट पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे और उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल 2735 रन बनाए थे।

आईसीसी ने विराट की कप्तानी सराहते हुए उन्हें साल की आईसीसी टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान भी बनाया। विराट अपने करियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। 36 सदस्यीय वोटिंग पैनल ने सर्वसम्मति से विराट का सोबर्स पुरस्कार के लिए चयन किया।

विराट ने इन पुरस्कारों पर आईसीसी से कहा, “यह वाकई अद्भुत अहसास है। यह आपकी उस मेहनत का पुरस्कार है जो आप पूरे साल मैदान में करते हैं। मैं बहुत खुश हूं और साथ ही मुझे इस बात की भी ख़ुशी है मेरे अच्छा प्रदर्शन करने के साथ साथ हमारी टीम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आईसीसी के इन पुरस्कारों से आप गर्व महसूस कर सकते हैं।”

भारतीय कप्तान ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में 13 मैचों में 55.08 के औसत से कुल 1322 रन और 14 वनडे में 133.55 के औसत तथा छह शतकों के साथ 1202 रन बनाये। विराट दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कम से कम एक शतक लगाने में सफल हुए। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के अलावा भारत ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में एक-एक टेस्ट भी जीता। भारत ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज भी जीती। आईसीसी ने कहा, “विराट को 2018 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें दोनों टीमों (टेस्ट और वनडे) का कप्तान चुना गया है।”