नाटिंघम। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 22वीं जीत दर्ज करने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के 21 टेस्ट मैच जीतने के रिकार्ड काे पीछे छोड़ दिया है और इस उपलब्धि के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट मैच में भारत की 203 रन की ऐतिहासिक जीत के साथ विराट ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। विराट की कप्तानी में खेले गए कुल 38 टेस्ट मैचों में से भारत ने 22 में जीत हासिल की है। यह भी दिलचस्प तथ्य है कि विराट ने 22 अगस्त को अपनी कप्तानी की 22 वीं जीत दर्ज की।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय कप्तान होने का रिकार्ड महेन्द्र सिंह धोनी के नाम है जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 टेस्ट खेलकर 27 मैचों में जीत दर्ज की।
सौरभ गांगुली ने वर्ष 2000 से 2005 तक कुल 49 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की जिसमें 21 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जनवरी 2015 से ही विराट भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
IND V ENG: भारत की 59 वर्षाें में ट्रेंट ब्रिज में दूसरी जीत