विशाखापट्नम । भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हमवतन विश्व रिकार्डधारी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हजारी बन गये हैं।
विराट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को अपनी पारी का 81वां रन बनाने के साथ ही यह कीर्तिमान स्थापित कर दिया। विराट ने अपनी 205वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि सचिन अपनी 259 वीं पारी में इस कीर्तिमान तक पहुंचे थे।
विराट ने गुवाहाटी में पहले वनडे में 140 रन बनाये थे और दूसरे वनडे में 81 रन पर पहुंचते ही वह दुनिया के 13वें 10 हजारी बन गये। भारतीय बल्लेबाज़ों में उनसे आगे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (328 मैच, 10123 रन), राहुल द्रविड़ (344 मैच, 10889), सौरभ गांगुली(311 मैच, 11363), सचिन तेंदुलकर (463 मैच, 18426) हैं।
10 हजार रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज़ों में श्रीलंका के कुमार संगकारा(14234), आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग(13704), श्रीलंका के सनत जयसूर्या(13430), श्रीलंका के माहेला जयवर्धने(12650), पाकिस्तान के इंजमाम उल हक(11739), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस(11579), वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा(10405) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान(10290) शामिल हैं।