Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli calls on rcb vs kkr match boling - ऐसी गेंदबाज़ी से आखिरी स्थान पर ही रहने लायक हैं: विराट कोहली - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru ऐसी गेंदबाज़ी से आखिरी स्थान पर ही रहने लायक हैं: विराट कोहली

ऐसी गेंदबाज़ी से आखिरी स्थान पर ही रहने लायक हैं: विराट कोहली

0
ऐसी गेंदबाज़ी से आखिरी स्थान पर ही रहने लायक हैं: विराट कोहली
Virat Kohli calls on rcb vs kkr match boling
Virat Kohli calls on rcb vs kkr match boling
Virat Kohli calls on rcb vs kkr match boling

बेंगलूरू । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के कप्तान विराट कोहली ने काेलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हताश कर देने वाली हार के बाद कहा कि टीम को गेंदबाजी में व्यापक सुधार की जरूरत है और टीम अपने अगले मुकाबले में शानदार वापसी करने का प्रयास करेगी।

काेलकाता के खिलाफ 200 से अधिक स्कोर बनाने के बावजूद पांच विकेट से मिली शिकस्त के बाद विराट काफी निराश दिखे। बेंगलुरू आईपीएल के 12 वर्षाें के इतिहास में अपने पहले खिताब की तलाश में है लेकिन टीम को लगातार पांचवीं हार से इन उम्मीदों को झटका लगा है। विराट ने कहा, “ यदि हम इसी तरह से गेंदबाजी करेंगे तथा दवाब की स्थिति में धैर्य नहीं रखेंगें तो हम अंक तालिका में निचले स्थान पर रहने के ही लायक हैं।”

उन्होंने कहा,“हमने उस स्तर का क्रिकेट नहीं खेला जाे कि आईपीएल के स्तर पर खेला जाना चाहिए। अगर हम मुश्किल परिस्थितियों में दिमाग से गेंदबाजी नहीं करेंगें तो आंद्रे रसेल जैसे घातक बल्लेबाज के आगे गेंदबाजी करने में मुश्किले पैदा होंगी।” विराट ने कहा, “ हमें आखिरी के चार आवरों में बेहतर प्रर्दशन करना होगा कयोंकि यही एक विभाग है जहं हमें अपने प्रर्दशन को सुधारना होगा। हम मुश्किल परिस्थितियों में प्रर्दशन नहीं कर सके हैं जो कि इस पूरे संस्करण में हमारी हार का कारण रहा है।”

31 वर्षीय कप्तान ने कहा,“ मैं 18वें ओवर में बिल्कुल खुश नहीं था क्योकिं हम 20 से 25 रन और जोड़ सकते थे। एबी डीवीलियर्स को भी बाद में अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन अगर आप चार आवरों में 75 रन नहीं बचा सकते तो आपको अंदाजा लगाना होगा कि कितने रन बचा सकते हैं।

गेंदबाज को एक आवर में 100 रन बचाने के लिए नहीं मिल सकते हैं। आप देख सकते हैं कि हमने बोर्ड पर बहुत अच्छा स्कोर बनाया था जिसका बचाव किया जा सकता था।” आरसीबी ने मैच में निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 205 रन बनाये थे लेकिन विपक्षी टीम ने पांच गेंद शेष रहते ही पांच विकेट से मैच जीत लिया।

कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों को थोड़ा समय देने की जरूरत है। उन्होंने कहा,“ हम दिल्ली के खिलाफ अगले मुकाबले में शनदार तरीके से वापसी करने की कोशिश करेंगें। यह सीजन हमारे लिए बेहद कठिन रहा है लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अच्छी वापसी करे चीजों का अपने में पक्ष में कर पाएंगे।”