Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat kohli can play with this ability for two three years - Sabguru News
होम Sports Cricket दो-तीन वर्षों तक इसी क्षमता के साथ खेल सकता हूं : विराट कोहली

दो-तीन वर्षों तक इसी क्षमता के साथ खेल सकता हूं : विराट कोहली

0
दो-तीन वर्षों तक इसी क्षमता के साथ खेल सकता हूं : विराट कोहली
Virat kohli can play with this ability for two three years
Virat kohli can play with this ability for two three years

वेलिंगटन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच नियमित रूप से आराम करने से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों के अलावा आईपीएल खेलने में भी मदद मिली है और वह अगले दो-तीन वर्षों तक इसी क्षमता के साथ खेल सकते हैं।

विराट ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को पत्रकारों से यह बात कही।

भारतीय कप्तान ने कहा, मैं पिछले आठ या नौ वर्षों से लगातार एक साल में करीब 300 दिन क्रिकेट खेल रहा हूं, जिसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल है। हमेशा आपको पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करना होता है जिसका असर स्वाभाविक रूप से आप पर पड़ता है। यह उतना आसान नहीं होता।

विराट ने कहा कि कई खिलाड़ी इस बारे में सोचते हैं। व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद व्यक्तिगत तौर पर हम नियमित रूप से समय निकालकर आराम करते हैं। निकट भविष्य में मेरे अलावा कई अन्य खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं वे भी ऐसा तरीका अपना सकते हैं।

विराट ने कहा, कप्तान के तौर पर आपको अभ्यास सत्र के दौरान पूरी क्षमता के साथ खेल के लिए रणनीति बनानी होती है जिसका असर आप पर पड़ता है। इसलिए व्यस्त कार्यक्रम के बीच नियमित रूप से आराम करने से मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। हर समय आपकी शारीरिक क्षमता एक जैसी नहीं रहती है। मैं जब 34 अथवा 35 वर्ष का हो जाऊंगा तो परिस्थितियां कुछ और होंगी, लेकिन अगले दो-तीन वर्षों तक मैं इसी क्षमता के साथ खेल सकता हूं, मुझे कोई परेशानी नहीं है।

भारतीय कप्तान ने कहा, मैं अगले दो-तीन वर्षों तक इसी लय के साथ खेल सकता हूं और टीम को मेरी काफी जरुरत भी है ताकि हम आसानी से आने वाले बदलाव के दौर से गुजर सकें। इसके मद्देनजर मैं अगले दो-तीन वर्षों के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं।

विराट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे व्यस्त क्रिकेटरों में से एक हैं और कई बार उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की व्यस्तता को कम करने पर जोर दिया है। गौरतलब है कि नवंबर 2019 में बंगलादेश के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में विराट को आराम दिया गया था। इसके अलावा विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी नियमित कप्तान विराट को विश्राम दिया गया था।

दक्षिण अफ्रीका, बंगलादेश, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार एक के बाद एक घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम यहां न्यूजीलैंड के दौरे पर आई है। भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को ट्वंटी-20 सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त दी थी जबकि वनडे सीरीज में उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।