स्पोर्ट्स डेस्क। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम मस्ती जमकर मस्ती कर रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी हाल ही में क्रूज पर कैरेबियन द्वीप की सैर करने निकले। खास बात यह है कि इस दौरान कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी साथ थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
Endless blues 🌊💙 pic.twitter.com/WigHnr7e5b
— K L Rahul (@klrahul11) August 27, 2019
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह कप्तान विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, मयंक अग्रवाल और रविचंद्रन अश्विन के साथ क्रूज पर नजर आ रहे हैं। यह फोटो क्रूज पर मस्ती करते हुए की हैं। राहुल और मयंक ने जहां इस टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत की थी वहीं अश्विन को अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला था।
Seaside plus sunset is a deadly combination👌 pic.twitter.com/u7YpSQR9db
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) August 27, 2019
वहीं यही तस्वीर अश्विन ने भी शेयर की है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, समुद्र का नजारा+सूर्यास्त+अच्छा साथ। दूसरी तरफ चाइनामैन कुलदीप यादव ने भी इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ जेट स्की पर मस्ती करते देखे जा सकते हैं।