Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli give before the West Indies series Yo-Yo Testवेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले विराट कोहली को देना पड़ सकता है यो-यो टेस्ट - Sabguru News
होम Sports Cricket वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले विराट कोहली को देना पड़ सकता है यो-यो टेस्ट

वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले विराट कोहली को देना पड़ सकता है यो-यो टेस्ट

0
वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले विराट कोहली को देना पड़ सकता है यो-यो टेस्ट
Virat Kohli give before the West Indies series Yo-Yo Test
Virat Kohli give before the West Indies series Yo-Yo Test
Virat Kohli give before the West Indies series Yo-Yo Test

नयी दिल्ली । एशिया कप से बाहर रहकर विश्राम कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिये यो-यो टेस्ट से गुज़रना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्टाें के अनुसार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ के लिये टीम की घोषणा से पहले भारतीय कप्तान को अपना फिटनेस टेस्ट देना पड़ सकता है। ज्ञातव्य है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नये नियमानुसार किसी भी सीरीज़ से पूर्व टीम चयन के लिये पहले खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट देना अनिवार्य है।

विराट पिछले कुछ समय से फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड दौरे में दूसरे लार्ड्स टेस्ट के दौरान भी उन्हें खेलने में असहज महसूस हुआ था। वह इंग्लैंड दौरे से पहले भी यो-यो टेस्ट देकर ही टीम में शामिल हुये थे। हालांकि टीम के कुछ खिलाड़ी टेस्ट में फेल होने के कारण बाहर हो गये थे।

लार्ड्स टेस्ट हारने के बाद विराट ने अपनी पीठ में दर्द की बात कही थी। बीसीसीआई के नियमानुसार किसी भी खिलाड़ी को टीम में चयन के लिये यो-यो टेस्ट में कम से कम 16.1 अंक लाना अनिवार्य होता है। विराट के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा का फिटनेस टेस्ट होना है जो 29 सितंबर को होगा। अश्विन को बगल में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा था।

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच राजकोट में चार अक्टूबर को टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच होना है। दूसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे और तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ खेली जाएगी।