टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वह भारत के सबसे टेस्ट कप्तान बन गए है। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 48 टेस्ट मैचों में 28 जीत दर्ज कर ली है। वहीं धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत दर्ज की थी।
आपको जानकारी में बता दें, कोहली साल 2014 में भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान बने थे। 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी के टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। कोहली ने कप्तानी में भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से जीत दिलाई है। हालांकि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में क्रमशः 1-2 और 1-4 से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने बीते साल भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिला 71 साल के सूखे को खत्म किया था।
ये है भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
1) 28 टेस्ट में जीत, विराट कोहली (कुल 48 टेस्ट)
2) 27 टेस्ट में जीत, एमएस धोनी (कुल 60 टेस्ट)
3) 21 टेस्ट में जीत, सौरव गांगुली (कुल 49 टेस्ट)
4) 14 टेस्ट में जीत, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कुल 47 टेस्ट)