नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गर्दन में चोट के कारण बहुप्रतीक्षित काउंटी चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं और अब सरे के लिए नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरूवार को इसकी पुष्टि की।
बोर्ड ने बताया कि विराट को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी और वह अगले महीने जून में होने वाली इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने विराट की चोट की जांच और स्कैन के बाद यह निर्णय लिया है। कप्तान विराट बीसीसीअाई की मेडिकल टीम के निरीक्षण में रिहैबिलिटेशन से गुज़रेंगे। भारतीय क्रिकेटर अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे और 15 जून से बेंगलुरू के एनसीए में फिटनेस टेस्ट देंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भरोसा जताया है कि विराट आयरलैंड और इंग्लैंड के अहम दौरों से पहले भारतीय टीम में फिट होकर वापसी कर लेंगे।