स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट में आये दिन रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे है। वह मशीन की तरह रन बना रहे है। हर कोई क्रिकेटर उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करता है। अब हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो है।
लारा ने कहा कि बल्लेबाजी को ‘अविश्वसनीय स्तर’ तक ले जाने के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने के कोहली के फन के वह मुरीद हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘यह विराट की तैयारी के अलावा क्रिकेट के प्रति उसके असाधारण समर्पण की भी बात है। मुझे नहीं लगता कि वह केएल राहुल और रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली है, लेकिन खुद को तैयार करने के लिए उसका समर्पण उसे अलग बनाता है। वह क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।’
ब्रायन लारा ने कहा, ‘ कोहली की फिटनेस और मानसिक दृढता बेहद ही जबरदस्त है।’ टेस्ट क्रिकेट में 12000 के करीब रन बना चुके लारा ने कहा कि कोहली किसी भी युग की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे, चाहे वह क्लाइव लायड की 70 के दशक की अपराजेय टीम हो या सर डॉन ब्रैडमैन की 1948 की विश्व विजेता टीम। उन्होंने कहा, ‘विराट का बल्लेबाजी कौशल अविश्वसनीय है। उनका हर खेल में औसत 50 से ज्यादा है।’