Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
'VIRAT KOHLI' made these records in 2019 - Sabguru News
होम Sports Cricket 2019 में ‘VIRAT KOHLI’ ने बनाए ये जबरदस्त रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

2019 में ‘VIRAT KOHLI’ ने बनाए ये जबरदस्त रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

0
2019 में ‘VIRAT KOHLI’ ने बनाए ये जबरदस्त रिकॉर्ड, देखें लिस्ट
'VIRAT KOHLI' made these records in 2019
'VIRAT KOHLI' made these records in 2019
‘VIRAT KOHLI’ made these records in 2019

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को विजडन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और द क्रिकेटर ने दशक का सबसे बेस्ट बल्लेबाज चुना है। वहीं साल 2019 में कोहली का जबरदस्त दबदबा रहा। विराट कोहली ने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। आज हम आपको विराट कोहली के वो रिकॉर्ड बताने जा रहे है, जो 2019 में बनाए –

* कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप में लगातार पांच पारियों में अर्द्धशतक लगाए। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच लगातार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले कप्तान भी बने।
* कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने। उनकी कप्तानी में भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 के अंतर से जीती थी।
* वेस्टइंडीज की जमीन पर वनडे क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले विराट पहले खिलाड़ी है।
* कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर पांच शतक बनाए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के किसी एक मैदान पर पांच शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे गैर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। * एकदिवसीय मैचों में स्कोर का पीछा करते हुए कोहली छह शतक जड़े।
* इस साल कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भातीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।
* ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कोहली दूसरे गैर ऑस्ट्रेलियाई है। उन्होंने कुल 9 शतक लगाए हैं।
* कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक 41 शतक दर्ज हैं।
* कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 70 शतक दर्ज हैं। वो इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) हैं।