स्पोर्ट्स डेस्क टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन भारत ने पांच विकेट पर 264 रन बना लिए है। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल (55) और विराट कोहली (76) ने फिफ्टी ठोकी।
जमैका टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जब भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी तो केएल राहुल और फिर चेतेश्वर पुजारा जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने पारी को संभाला।
विराट ने दिया ऑटोग्राफ
मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कप्तान विराट कोहली ड्रैसिंग रूम से बाहर आए। बाहर आते ही कोहली के फैंस उनको अपने पास बुलाने लगे। विराट कोहली भी बाउंड्री के अंदर खड़े फैंस के पास पहुंचे उनको ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने का मौका दिया।
Virat just being Virat 😊
Pics ✅
Autographs ✅
Smiles ✅
Winning hearts ✅ #TeamIndia @imVkohli pic.twitter.com/hiFQWw5MFs— BCCI (@BCCI) August 30, 2019