दुबई। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहली बार टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जबकि कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज के अपने प्रदर्शन से बल्लेबाजों में 899 की रेटिंग पर पहुंच गए हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में लम्बी छलांग लगाई है। भारत ने वेस्ट इंडीज से सीरीज 3-1 से जीती।
विराट सीरीज में तीन शतकों की मदद से 453 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बने। इस प्रदर्शन से उन्हें 15 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ और वह 899 की रेटिंग पर पहुंच गए। विराट की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 911 की रही है जो उन्होंने इस साल जुलाई में इंग्लैंड में हासिल की थी।विराट का बल्लेबाजी में शीर्ष स्थान बना हुआ है।
भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का भी दूसरा स्थान बना हुआ है। रोहित ने सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक बनाया। रोहित को इस प्रदर्शन से 29 अंकों का फायदा हुआ और अब वह 871 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं।
लेग स्पिनर चहल तीन स्थान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर पहुंचे हैं। चहल ने पहली बार शीर्ष 10 गेंदबाजों में जगह बनाई है। वनडे में एक साल के अंतराल के बाद शानदार वापसी करने वाले जडेजा ने 16 स्थान की छलांग लगायी है और अब वह 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने आखिरी वनडे में चार विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। जडेजा ने चार मैचों में सात विकेट लिए।