विशाखापत्तनम । भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानें पर आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप मैच को लेकर शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह इस मामले में सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले के साथ जाएंगे।
विराट ने रविवार को विशाखापत्तनम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले ट्वंटी-20 मुकाबले की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। पाकिस्तान के साथ विश्व कप में खेलने को लेकर विराट ने कहा, “आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। हम देश और बीसीसीआई के फैसले के साथ हैं। हमारा मानना है कि इस बारे में भारत सरकार और बीसीसीआई जो निर्णय लेगा हम उसका मान रखेंगे और उनके फैसले के साथ जाएंगे।”
विराट से पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी इस मुद्दे पर बीसीसीआई के फैसले के साथ जाने की बात कही। शास्त्री ने कहा, “मैच खेलना है कि नहीं यह पूरी तरह से बीसीसीआई और भारत सरकार के फैसले पर निर्भर करता है। उनको पता है कि हालात कैसे हैं और इन हालातों में क्या करना है। अगर सरकार कहती है कि मामला बेहद संवेदनशील है और हमें विश्व कप में नहीं खेलना चाहिए तो मैं सरकार के फैसले का समर्थन करुंगा।”