Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुलाबी गेंद से खेलना होगा चुनौतीपूर्ण: विराट - Sabguru News
होम Sports Cricket गुलाबी गेंद से खेलना होगा चुनौतीपूर्ण: विराट

गुलाबी गेंद से खेलना होगा चुनौतीपूर्ण: विराट

0
गुलाबी गेंद से खेलना होगा चुनौतीपूर्ण: विराट
Virat Kohli said, playing with pink ball will be challenging
Virat Kohli said, playing with pink ball will be challenging
Virat Kohli said, playing with pink ball will be challenging

इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पहली बार गुलाबी गेंद से खेलना उनके और अन्य खिलाड़ियों के लिये चुनौतीपूर्ण होगा और नियमित लाल गेंद के बजाय डे-नाइट प्रारूप में अधिक सतर्कता बरतनी होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास में कभी भी डे-नाइट प्रारूप में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और यह पहला मौका है जब गुरूवार से बंगलादेश के खिलाफ शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में गुलाबी गेंद से मैच खेला जाएगा। भारत और बंगलादेश दोनों टीमें कोलकाता में दूसरे मैच को डे-नाइट प्रारूप में पहली बार खेलेंगी।

कप्तान विराट ने होल्कर स्टेडियम में गुरूवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव चाहते थे और निश्चित ही यह लाल गेंद से काफी अलग है। उन्होंने कहा,“ मैं समझना चाहता था कि गुलाबी गेंद खेलने में कैसी है और पिच पर इसका व्यवहार कैसा रहेगा। हमारे लिये यह नया अनुभव है क्योंकि हमने पहले कभी गुलाबी गेंद से नहीं खेला है।”

विराट ने कहा,“ इस गेंद को समझने के बाद यह तो साफ हो गया है कि इससे खेलने के लिये अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। हमने हमेशा लाल गेंद से ही टेस्ट खेला है लेकिन गुलाबी गेंद काफी अलग है। हम इसीलिये गुलाबी गेंद से अभ्यास करना चाहते थे और लगभग सभी ने इस गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।”

ट्वंटी 20 सीरीज़ के बाद टीम में वापसी कर रहे कप्तान ने कहा,“ हमें गुलाबी गेंद से खेलने पर अधिक ध्यान लगाना होगा और आपको अपने खेलने के तरीके पर भी ध्यान देना होगा। अाप पहले नेट पर केवल लाल गेंद से खेलते थे लेकिन अब गुलाबी गेंद से खेलेंगे तो अनुभव अलग होगा और यह थोड़ी चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में खुद की मानसिकता को भी उसी हिसाब से ढालना होगा।”

31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा,“ गुलाबी गेंद लाल गेंद के बजाय अधिक स्विंग कराती है और ईडन गार्डन की पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती रही है, ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को फायदा मिल सकता है। मैंने एक दिन पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास किया था और यह काफी घूम रही थी क्योंकि इस पर रोगन अधिक लगा है जिससे यह बहुत तेज़ी से जा रही है। वहीं इसकी सिलाई भी बीच में काफी कड़ी है।”

विराट ने कहा कि यदि ईडन गार्डन की पिच गेंदबाजों के लिये मददगार रही तो यहां तेज़ गेंदबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद है। भारत और बंगलादेश पहली बार क्रिकेट इतिहास में 22 नवंबर से ईडन गार्डन में गुलाबी गेंद से दूधिया रौशनी में मैच खेलने उतरेंगे। इस मैच के लिये प्रशंसकों में काफी उत्सुकता है और इसकी टिकटों की बिक्री काफी पहले हो गयी है जबकि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने इस मैच के लिये बड़ी तैयारियां की हैं।