बेंगलुरु । ऑस्ट्रेलिआ के हाथों सीरीज के अंतिम एवं दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आॅस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी को सराहा है।
मैच के बाद विराट ने कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन ऑस्ट्रेलिआ ने सभी क्षेत्रों में हमसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। आॅस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वे इस जीत के हकदार थे। ट्वंटी-20 मैच में 190 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन मैदान में ओस के कारण हमारे गेंदबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके।”
भारतीय कप्तान ने कहा, “मैक्सवेल ने आज बेहतरीन पारी खेली और हमसे यह मैच छीन लिया। मैक्सवेल की पारी और ओस के कारण हमारी टीम के पास ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं रहा और हम यह मैच हार गए।” उन्होंने कहा, “हर टीम मैच में अच्छा करने की कोशिश करती है लेकिन मुकाबले को जीतना बहुत अहम होता है।”
विराट ने कहा, “टीम ने आज पूरी कोशिश की लेकिन मैदान में ओस के कारण पिच गेंदबाजों के अनुकूल नहीं रही। हम सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए मौके देना चाहते हैं और हमने देखा भी है कि टीम दबाव में कैसे खेलती है। अभी हमें वनडे सीरीज खेलनी है और मुझे उम्मीद है कि टीम उसमें अच्छा प्रदर्शन करेगी।”
ऑस्ट्रेलिआ ने बुधवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे ट्वंटी-20 मैच में भारत को सात विकेट से हराकर पहली बार भारतीय जमीन पर कोई ट्वंटी-20 सीरीज जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।