एडिलेड । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट जीतने पर खुशी और उत्साह जाहिर करते हुये कहा है कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया से हर मायने में बेहतर थी और इस जीत की हकदार है।
भारत ने आस्ट्रेलिया को एडिलेड ओवल में खेले गये पहले टेस्ट में सोमवार को पांचवें और अंतिम दिन 31 रन से पराजित कर चार मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट ने मैच में नया प्रयोग करते हुये नियमित पांच के बजाय चार गेंदबाज़ों को उतारा जिन्होंने उम्मीदों पर खरा उतरते हुये टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय कप्तान ने खिलाड़ियों को लेकर कहा,“ मुझे अपने गेंदबाज़ों पर बहुत बहुत गर्व है जिन्होंने मैच में 20 विकेट निकाले ओर टेस्ट मैच को जिताया। इस मैच में हमारे बल्लेबाज़ों पर भी जीत का दारोमदार था और अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब भी ये दोनों एक साथ बल्लेबाज़ी करते हैं ये हमारी सबसे मजबूत जोड़ी होती है।”
उन्होंने कहा,“ आस्ट्रेलिया जैसी जगह पर जीतने के लिये बहुत ही मजबूती और धैर्य की जरूरत होती है। हालांकि मैच में हमारे निचले बल्लेबाज़ी क्रम को और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिये था। हमें पर्थ में अगले मैच में उतरने से पहले अपनी इन गलतियों पर काम करना होगा”
बल्लेबाजों में जहां नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ और कप्तान विराट भी दो पारियों में केवल 03 और 34 रन ही बना पाये वहीं चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन रनों के लिहाज़ से सबसे प्रभावशाली रहा। विराट ने भी कहा,“पुजारा भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच में एक बड़ा फर्क थे। हम पहले दिन लंच तक मैच में लगभग बाहर दिख रहे थे लेकिन पुजारा की जुझारू पारी से हमने वापसी की। हम जानते थे कि बोर्ड पर जितने अधिक रन बनाएंगे आस्ट्रेलिया मुश्किल में आ जाएगा और पुजारा की बदौलत हमें 15 रन की उपयोगी बढ़त मिली।”
आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच कई बार बराबरी पर रहा लेकिन पिछले दो दौरों की तुलना में काफी हद तक परिपक्व हुये विराट ने माना कि वह मैच को लेकर काफी घबराये हुये थे लेकिन उन्होंने अपने भाव से ऐसा नहीं दिखाया। उन्होंने कहा,“ मैच में शांत रहना बहुत जरूरी होता है। हमने जैसे ही पैट कमिंस का विकेट लिया आस्ट्रेलिया पूरी तरह दबाव में आ गया था। मैं नहीं कहूंगा कि मैं बिल्कुल सहज था लेकिन मेरी कोशिश थी कि मैं ऐसा न दिखाऊं।”
विराट ने कहा,“ मेरी टीम ने मुझे सीरीज़ में 1-0 का परिणाम दिया है और मैं इससे बहुत खुश हूं। हमारी टीम आस्ट्रेलिया के सामने हर विभाग में बेहतर साबित हुई है और हम निश्चित ही जीत के हकदार हैं।” भारत 14 दिसंबर से पर्थ में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगा।