Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli says Lokesh Rahul was impressed with performance of fourth-ranked - लोकेश राहुल चौथे नंबर पर प्रदर्शन से वह काफी प्रभावित विराट कोहली - Sabguru News
होम Sports Cricket लोकेश राहुल चौथे नंबर पर प्रदर्शन से वह काफी प्रभावित विराट कोहली

लोकेश राहुल चौथे नंबर पर प्रदर्शन से वह काफी प्रभावित विराट कोहली

0
लोकेश राहुल चौथे नंबर पर प्रदर्शन से वह काफी प्रभावित विराट कोहली
Virat Kohli says Lokesh Rahul was impressed with performance of fourth-rankedVirat Kohli says Lokesh Rahul was impressed with performance of fourth-ranked
Virat Kohli says Lokesh Rahul was impressed with performance of fourth-ranked
Virat Kohli says Lokesh Rahul was impressed with performance of fourth-rankedVirat Kohli says Lokesh Rahul was impressed with performance of fourth-ranked

कार्डिफ । बंगलादेश को विश्वकप के दूसरे अभ्यास मैच में 95 रन से पराजित करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाज़ लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके चौथे नंबर के स्थान पर प्रदर्शन से वह काफी प्रभावित हैं।

राहुल ने बंगलादेश के खिलाफ दूसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में शानदार 108 रन बनाए थे। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की थी जिसकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 359 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

कप्तान विराट ने संकेत दिए हैं कि राहुल विश्वकप में चाैथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। विराट ने कहा है कि वह सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा और शिखर धवन के दोनों अभ्यास मैच में खराब प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “आज के मैच की सबसे अच्छी और सकारात्मक बात यह रही कि राहुल ने नंबर चार के स्थान पर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह (राहुल) ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं. वह एक शानदार बल्लेबाज़ हैं।”

कप्तान ने कहा, “दोनों अभ्यास मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने दो अलग-अलग चुनौतियों का सामना किया है। रोहित और शिखर दोनों बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और दोनों आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हैं। आज के मैच में हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे।”

उन्होंने कहा,“मैं समझ सकता हूं कि इस टूर्नामेंट में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो कैसा लगता है। अभ्यास मैच अलग तरह का होता है, इसका माहौल बिल्कुल अलग रहता है, वैसा माहौल नहीं होता जैसा हम खेलते आए हैं लेकिन फिर भी मैं खुश हूं कि हमने इन दो मैचों में काफी कुछ सीखा है।” विराट ने धोनी और हार्दिक की विस्फोटक बल्लेबाजी की भी प्रशंसा की। साथ ही कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी की भी जमकर तारीफ की।

गौरतलब है कि कुलदीप और चहल ने बंगलादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में तीन-तीन विकेट झटके थे। उन्होंने कहा, “हमें बंगलादेश की बल्लेबाजी से भी चुनौती थी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, हमारे स्पिनरों ने भी विकेट लिए। तेज गेंदबाज बुमराह ने पहली सफलता दिलाई तो चहल और कुलदीप ने मिलकर छह विकेट झटके।” भारत का विश्वकप में पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच जून को होगा।