Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli says Team performed well batting - Sabguru News
होम Sports Cricket टीम ने उम्मीद के अनुरुप बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया : विराट कोहली

टीम ने उम्मीद के अनुरुप बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया : विराट कोहली

0
टीम ने उम्मीद के अनुरुप बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया : विराट कोहली
The team performed excellent batting as expected. Virat Kohli
The team performed excellent batting as expected. Virat Kohli

पोर्ट ऑफ स्पेन। मेजबान वेस्टइंडीज को वर्षा बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 59 रन से हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और टीम ने उम्मीद के अनुरुप बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

मैच के बाद विराट ने कहा कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और उम्मीद के अनुरुप टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में विंडीज का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। बारिश ने हालांकि विंडीज की थोड़ी मदद की वरना मध्य ओवर में बल्लेबाजी करना बिलकुल आसान नहीं था।

अपने वनडे करियर का शानदार 42वां शतक लगाने पर कप्तान ने कहा कि अच्छा लगता है जब टीम को ऐसे प्रदर्शन की जरुरत हो और आप इस तरह का प्रदर्शन करें। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी ऐसे में मेरे ऊपर बड़ी पारी खेलने का दवाब था। हमें पता था कि इस पिच पर 270 रन चुनौतीपूर्ण होंगे और ऐसे में मुकाबले में कुछ भी संभव है।

उन्होंने कहा कि शीर्ष के तीन बल्लेबाजों में से किसी को बड़ी पारी खेलनी होती है और आज मेरे लिए यह अच्छा अवसर था। टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरे ऊपर टीम की पारी संभालने की जिम्मेदारी थी और यह अच्छी बात है कि मैं अपनी लय बरकरार रखने में कामयाब रहा।

विराट ने कहा कि विंडीज की पारी में एक समय बल्लेबाजी करना आसान हो गया था लेकिन बारिश के बाद थोड़ी मदद मिली। शिमरॉन हैत्मायेर और निकोलस पूरन जब क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त गेंदबाजी करना आसान नहीं था। हम एक विकेट निकालकर जल्द से जल्द इनकी साझेदारी को तोड़ना चाहते थे जिससे मेजबान टीम पर दवाब बढ़ सके और हमें हैत्मायेर के रुप में वह विकेट मिला।

उन्होंने कहा कि विंडीज की टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में हमने युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में रखा। कुलदीप बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कुलदीप विभिन्न प्रकार की गेंद का प्रयोग करते हैं। इन बल्लेबाजों के खिलाफ चाइनामैन गेंदबाज को सामने रखना फायदेमंद साबित होता है। हालांकि केदार जाधव ने भी सधी हुई गेंदबाजी की।

विराट ने कहा कि रवींद्र जडेजा के टीम में शामिल रहने से टीम का संतुलन बरकार रहा जबकि मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। श्रेयस काफी आत्मविश्वास के साख खेले और सही समय पर अच्छे शॉट्स का चयन किया और मेरे ऊपर बढ़ रहे दवाब को कम किया। जब मैं आउट हुआ उसके बाद उन्होंने रन बटोरे और टीम को मजबूत स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत और विंडीज के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा तथा आखिरी मैच 14 अगस्त को खेला जाएगा।