Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli says Winning against legend like Australia important - ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ जीतना अहम : विराट कोहली - Sabguru News
होम Sports Cricket ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ जीतना अहम : विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ जीतना अहम : विराट कोहली

0
ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ जीतना अहम : विराट कोहली
Virat Kohli says Winning against legend like Australia important
Virat Kohli says Winning against legend like Australia important
Virat Kohli says Winning against legend like Australia important

लंदन । विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में 36 रन से शिकस्त देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ जीतना अहम है।

विराट ने रविवार को मैच के बाद कहा, “भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद रविवार का मैच जीतना काफी अहम है। यह विशेष जीत है। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर अपना पक्ष मजबूत किया है। हमने इस मैच में पहली गेंद से पकड़ बना ली थी।”

शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग साझेदारी की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा, “शिखर और रोहित के बीच हुई ओपनिंग साझेदारी लाजवाब थी। उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मैंने भी कुछ रन जोड़े और हार्दिक तथा धोनी ने भी अच्छा पारियां खेली। विकेट पाटा था ऐसे में हमारी पारी की शुरुआत शानदार रही और एक कप्तान होने के नाते यह देखकर काफी खुशी होती है।”

उन्होंने कहा, “ऐसी पारी के बाद आपको गेंदबाजी भी अच्छी करनी होती है। स्कोर बोर्ड पर 350 से ज्यादा रन होने के बावजूद हम आराम से नहीं बैठ सकते। इनमें अतिरिक्त 30 रन काफी अहम थे। शीर्ष के तीन बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलते हैं। हमने निर्णय लिया था कि हम हार्दिक को भेजेंगे क्योंकि वह पहली गेंद से ही प्रहार करते हैं।”

विराट ने कहा, “ टीम में मोहम्मद शमी को तभी खेलाया जा सकता है जब उन्हें विकेट और मौसम दोनों से मदद मिले। भुवनेश्वर चैंपियन गेंदबाज हैं। वह नयी और पुरानी दोनों गेंद से विकेट लेने में सक्षम हैं। भुवनेश्वर ने एक ही ओवर में स्टीवन स्मिथ और मार्कस स्टोयनिस के विकेट लेकर मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। वह काफी अनुभवी हैं और आपको इन्हें ज्यादा कुछ कहने की जरुरत नहीं पड़ती है। उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है। उनकी रणनीति काम आयी जो टीम के लिए जरुरी है।”