नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अक्टूबर -नवम्बर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी 20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।
विराट ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इस फैसले को लेने में मुझे काफी समय लगा। अपने नजदीकी लोगों रवि भाई और लीडरशिप समूह का हिस्सा रहे रोहित शर्मा से गहन विचार विमर्श करने के बाद मैंने अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी -20 विश्व कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देने का फैसला किया है।
मैंने इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह, अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सभी चयनकर्ताओं से भी बात की है। मैं भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की अपनी क्षमतानुसार सेवा करना जारी रखूंगा।