नयी दिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपाें के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पिछले दो वर्षाें में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवार्ड के लिये प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को जारी आधिकारिक बयान में बताया कि विराट का पिछले दो सत्रों वर्ष 2016-17 और 2017-18 में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और उन्हें इस वर्ष के पॉली उमरीगर अवार्ड के लिये चुना गया है। भारतीय कप्तान को 12 जून को बेंगलुरू में बीसीसीआई अवार्ड में सम्मानित किया जाएगा।
बीसीसीआई सभी आयु वर्ग के शीर्ष घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को सम्मानित करता है। विराट को जहां बोर्ड अपने शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित करेगा वहीं महिला क्रिकेटरों में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को भी वर्ष 2016-17 और क्रमश: 2017-18 में उनके प्रदर्शन के लिये महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवार्ड के लिये चुना गया है।