Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli's 40th century, Australia's goal of 251 runs - विराट कोहली के 40वें शतक से भारत की 500वीं जीत - Sabguru News
होम Breaking विराट कोहली के 40वें शतक से भारत की 500वीं जीत

विराट कोहली के 40वें शतक से भारत की 500वीं जीत

0
विराट कोहली के 40वें शतक से भारत की 500वीं जीत
Virat Kohli's 40th century, Australia's goal of 251 runs
Virat Kohli's 40th century, Australia's goal of 251 runs
Virat Kohli’s 40th century, Australia’s goal of 251 runs

नागपुर। कप्तान विराट कोहली के (116) के 40वें शतक और जसप्रीत बुमराह की डैथ ओवरों की कमाल की गेंदबाजी तथा विजय शंकर के करिश्माई आखिरी ओवर की बदौलत भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मुकाबले में मंगलवार को रोमांचक संघर्ष में आठ रन से हराकर अपने वनडे इतिहास की 500वीं जीत दर्ज कर ली।

भारत ने 48.2 ओवर में 250 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रन पर निपटा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर मैदान पर जीत का चौका भी लगा दिया। भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सभी चारों मैच जीते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 45 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी लेकिन लेकिन बुमराह ने 46वें ओवर में नाथन कोल्टर नाइल और पैट कमिंस को आउट कर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। बुमराह ने फिर पारी के 48वें ओवर में मात्र एक रन दिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और कप्तान विराट ने एक बड़ा जुआ खेलते हुए गेंद विजय शंकर को थमा दी।

विजय ने इससे पहले पारी के 49 ओवरों में मात्र एक ओवर डाला था लेकिन विजय ने अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए जमे हुए बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस को पहली गेंद पर पगबाधा कर दिया। स्टॉयनिस ने रेफरल लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और अंपायर को आउट का फैसला बरकरार रहा।

विजय ने ओवर की तीसरी गेंद पर एडम जम्पा को बोल्ड कर जीत भारत की झोली में डाल दी और अपने चयन को सार्थक साबित करने के साथ विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। विजय के करियर के यह पहले दो विकेट थे। स्टॉयनिस ने 64 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।

कप्तान आरोन फिंच ने 37, उस्मान ख्वाजा ने 38, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 48 और एलेक्स कैरी ने 22 रन बनाये। बुमराह ने 29 रन पर दो विकेट, कुलदीप यादव ने 54 रन पर तीन विकेट और विजय ने 15 रन पर दो विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय कप्तान विराट अपनी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे। भारत की उसके 963 वनडे मैचों में यह 500वीं जीत रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से विराट ने शानदार पारी खेलकर अपने करियर का 40वां वनडे शतक लगाया।

विराट ने 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। विराट के अलावा विजय शंकर ने 46 रन बनाए। शंकर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा। रोहित मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें कमिंस ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रोहित के बाद शिखर धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पगबाधा कर दिया।

एक समय 75 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को विराट और शंकर ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। शंकर के आउट होने के बाद जहां एक तरफ भारतीय पारी धराशायी हो रही थी तो वहीं दूसरे छोर से विराट सधी हुई पारी खेलकर टीम का स्कोर बढ़ाते रहे।

पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। भारत की पारी में रवींद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाटी रायुडू ने 18, केदार जाधव ने 11 और कुलदीप यादव ने तीन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके जबकि जम्पा ने 62 रन देकर दो विकेट लिया। नाथन कोल्टर नाइल, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन लियॉन को एक-एक विकेट मिला।