मुंबई भारतीय कप्तान विराट कोहली और आरपी-संजीव गोएनका ग्रुप के इंडियन स्पोर्ट्स आनर्स अवार्ड के दूसरे संस्करण में बॉलीवुड और खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने जलवा बिखेरा।
विभिन्न खेलों में एथलीटों के योगदान को सराहने के लिये आयोजित सालाना पुरस्कार समारोह में भारतीय खेल जगत की दिग्गज हस्तियों के साथ साथ कई फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, हाॅकी खिलाड़ी सरदार सिंह, क्रिकेटर युवराज सिंह, महिला पहलवान विनेश फोगाट, धावक मिल्खा सिंह, क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे, जहीर खान, एथलीट नीरज चोपड़ा, जिमनास्ट दीपा करमाकर, पहलवान बजरंग पुनिया शामिल हुये।
वहीं फिल्मी हस्तियों में प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा, अरमान मलिक, सोहेल खान, जावेद अख्तर, कार्तिक आर्यन, सलीम मर्चेंट, गुरफतेह पीरजादा, सोना मोहपात्रा ने समारोह में रंग बिखेरा।
विराट ने स्पोर्ट्स अवार्ड को लेकर कहा,“इस समाराेह के जरिये कई एथलीटों को सम्मानित किया गया है और उन्हें स्कॉलरशिप दिये गये हैं। इंडियन स्पोर्ट्स आनर्स इन खिलाड़ियाें के लिये बढ़िया मंच है।”
अर्जुन कपूर ने कहा,“ भारत वर्तमान में कई तरह के खेलों में हिस्सा ले रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि विराट और कुछ और लोगों ने मिलकर इस तरह के अवार्ड शुरू किये हैं जहां केवल क्रिकेटर ही नहीं बल्कि विभिन्न खेलों से जुड़े एथलीटों को सम्मानित किया गया। विराट फाउंडेशन को इसके लिये शुक्रिया।”
मिल्खा सिंह ने कहा,“ एथलीटों को इस तरह के मंच पर सम्मानित किये जाने से आत्मविश्वास मिलता है। युवा खिलाड़ी स्पोर्ट्स में नये आयाम तय कर रहे हैं और विराट जो काम कर रहे हैं वह कमाल का है।”
पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सानिया ने भी इन पुरस्कारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा,“ मैं पिछले वर्ष भी इस समारोह में आयी थी और मुझे यहां सम्मानित किया गया था। मैं यहां दोबारा आकर अच्छा महसूस कर रही हूं। यह मंच खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिये अहम मंच है।”