स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत ने पहला टेस्ट 318 रन से जीता है। लेकिन एक बार फिर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैण्ड से मिली हार के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की खबरे आई। दोनों खिलाड़ियों को लेकर कई दिग्गज बयान दे चुके है। वहीं अब पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में बयान देकर इस मामले को फिर से ताजा कर दिया है।
सहवाग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सब मीडिया ने बनाया है। वो दोनों जब क्रीज पर होते हैं तो साथ में बल्लेबाजी करते हुए बातें करते हैं। जब ये दोनों स्लिप में खड़े होते हैं तब भी एक दूसरे से बातें करते हैं। इसलिए मुझे कोई विवाद नहीं लगता है। ये मीडिया की उपज है।’ वहीं सहवाग ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक की भी जमकर तारीफ की है।
बता दें, सहवाग भी मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को नंबर-1 बनाने में बुमराह एंड कंपनी की बड़ी भूमिका रही है। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 विकेट पुरे किये है। वह सबसे जल्दी 50 विकेट पुरे करने वाले पहले तेज भारतीय गेंदबाज बन गए है।