सिरोही।भारतीय जनता पार्टी सिरोही जिले की वर्चुअल बैठक भाजपा के पूर्व केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, सिरोही जिले के संघठन प्रभारी मदन राठौर,जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल, आबू पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया एवं पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मौजूदगी में संपन्न हुई।
वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि विश्व पटल पर भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा करने वाले आदरणीय का 70 वां जन्म दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि सेवा ही संगठन, हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर सेवा संकल्प को पूर्ण करते हुए दायित्व निभाना है। हर ग्राम स्तर पर हर बूथ पर स्वच्छता यानी सार्वजनिक स्थलों की गली चौराहों की साफ सफाई कर जन जन को स्वच्छता के नियमित कार्य करने को प्रेरित करना है।
जालौर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविडकाल में कुशल नेतृत्व एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से बेहतरीन कोरोना प्रबंधन से कोरोना महामारी पर काबू पाने में बड़ी सफलता हासिल की। दुनियाभर के तमाम देशों को भी दवाइयां पहुंचाकर भरपूर मदद की।
पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है देश में पीपीई कीट का निर्माण होना और खुद की पूर्ति कर अन्य देशों को निर्यात हो रहा है। साथ ही देश में वेंटिलेटर भी तैयार किए जा रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों तक देश पर राज कर जाती वाद,वंशवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के अलावा बुनियादी एवं वैचारिक मुद्दों पर कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अराजकता के रास्ते पर चलकर देश को जातियों एवं धर्मों में बांटने का षड्यंत्र कर रही है और वह खुद के फायदे के लिए देश के दुश्मन से भी हाथ मिलाने में नहीं हिचकिचाती है।
भाजपा सिरोही जिला संगठन प्रभारी मदन राठौड़ ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक अजय,अभय और अभेद बनाने के ध्येय से प्रत्येक कार्यकर्ताओ को कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस को कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए पूरे सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाना है।वर्चुअल बैठक में पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व विधायक समाराम गरासिया ने भी अपने विचार रखे।
भाजपा जिलामीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल,जय सिंह राव,दुर्गा राम गरासिया,उपाध्यक्ष नारायण देवासी, आत्मनिर्भर के सहसंयोजक हिम्मत राजपुरोहित, जिला मंत्री किरण राजपुरोहित,प्रकाश मेघवाल, पूर्व प्रधान प्रज्ञा कुंवर, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांवरिया,लोकेश खंडेलवाल, महावीर यति, नारायण सिंह देलदर,मानक प्रजापत, रोहित रावल, अंशु वशिष्ठ,भंवर मेघवाल,अर्जुन पुरोहित, विनोद रावल, दुर्गेश शर्मा,राजेश्वरी कुमावत,मीना खंडेलवाल, प्रेमनाथ बामनिया,भवर माली, सुनील गुप्ता, रंजीत कोली,रमेश चौहान,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
-लोगों को मास्क बांटे
भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल सिरोही के तत्वावधान में कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय “सेवा सप्ताह” के तहत दूसरे दिन सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया।इसके साथ स्वच्छ भारत,आत्मनिर्भर भारत, एवं कोरोना जागरूकता आदि के बारे में पत्रक एवं मास्क बांटकर शहर के मुख्य मार्गो पर दुकानदारों, राहगीरों को जागरूक किया।
मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल सेवा सप्ताह नगर संयोजक चिराग रावल जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड रोड, सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, धर्मशाला रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, संपूर्णानंद कॉलोनी पैलेस रोड सहित किराना, कटलरी, नाश्ता सेंटर, फल फ्रूट सब्जी विक्रेता, होटल- रेस्टोरेंट आदि दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त सिरोही बनाने के लिए और हरा-भरा सिरोही रखने के लिए जागरूकता पत्र देकर आग्रह किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय अभियान स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत के तहत लोकल को वोकल बनाने तथा कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंस रखने, मास्क पहनने आदि के बारे में समझा कर जागरूक रहने का निवेदन किया।
इस मौके पर मंडल की ओर से जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन थैली के प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया गया इससे पूर्व सोमवार को मंडल की ओर से प्रधानमंत्री के कृतित्व एवं व्यक्तित्व स्लाइड आदि का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया।
सेवा सप्ताह नगर संयोजक चिराग रावल ने बताया कि सिरोही मंडल की ओर से नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सेवा सप्ताह के दौरान 14 से 20 सितंबर के मध्य स्वच्छता अभियान, कच्ची बस्ती में फल शिक्षण सामग्री वितरण, दिव्यांग सहायता, भाजयुमो के द्वारा रक्तदान, किसान मोर्चा के सहयोग से वृक्षारोपण, परिंडे लगाना सहित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी,मन की बात के जिला संयोजक मांगू सिंह बावली, पार्षद मगन मीणा,गोपाल माली,प्रवीण राठौर,रणछोड़ प्रजापत,बाबू सिंह माकरोडा,शैतान खरोर, सुनील गुप्ता,रमजान खान,भरत छिपा,दिलीप ओजा,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।