जोधपुर । विश्नोई टाइगर फॉर्स ने नील गायों को मारने के लिए सरपंचो को अधिकार देने का विरोध करते हुए कहा है कि इस तरह का आदेश देने के कारण विश्नोई समाज वन मंत्री सुखराम विश्नोई से नाराज है।
फाॅर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद तथा समन्वयक नरेश पुनिया ने एक बयान में कहा है कि वन मंत्री ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में नील गाय मारने के आदेश देने की बात कही है जिससे विश्नोई समाज में गहरी नाराजगी है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो साधु संतों के साथ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इसके अलावा जयपुर कूच कर सरकार को घेरा जायेगा। वन मंत्री कि सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह जहांगीर भी नीलगाय मारने के खिलाफ थे तथा नीलगाय को गोवंश मानते हुए इसकी पूजा की जाती रही है।