लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की क्रूर हत्या को 4 माह पूर्ण नहीं हुए इसी बीच रविवार को लखनऊ में ‘मार्निंग वॉक’ के लिए जाते समय विश्व हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बच्चन की हत्या से हिन्दु संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। हिन्दू जन जागृति समिति ने इस बारे में बयान जारी कर कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के पश्चात हिन्दुत्वनिष्ठों की सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान रखना आवश्यक है। जनवरी 2020 में बेंगलूरु में पुलिस द्वारा बंदी बनाए गए एक धर्मांध संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दुत्ववादी नेताओं की हत्या के षड्यंत्र की जानकारी सामने आई थी।
हिन्दू जनजागृति समिति की ऐसी मांग है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस हत्या के पीछे सूत्रधारों का तथा षड्यंत्र का पता लगाकर उन्हें जड से मिटाए और हिन्दुत्वनिष्ठों में सुरक्षा का वातावरण निर्माण करें।
‘मार्निंग वॉक’ से, तथा दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्या से हिन्दू संगठनों को लक्ष्य करने वाले एवं पुरस्कार वापसी का नाटक कर छाती पीटने वाले तथाकतिथ विचारक और आधुनिकतावादी अब चुप क्यों है? केरल, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक राज्य में अनेक हिन्दुत्वनिष्ठों को चुनकर मारा जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश में भी यह फैल रहा है क्या? ऐसी शंका होती है।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के अनेक कार्यकर्ताओं पर हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्या के आरोप है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में किए गए अनेक हिंसक आंदोलनों को इन्हीं धर्मांध संगठनों द्वारा पैसा दिया जाता है यह सामने आया है।
अनेक घातक कार्यवाहियों में इन संगठनों के कार्यकर्ता दिखाई दिए हैं। शाहीन बाग के आंदोलन में भी प्रक्षोभक भाषण किए गए हैं। उस पार्श्वभूमि पर इन सभी प्रकरणों की गहन पूछताछ होनी चाहिए, ऐसी हमारी मांग है।