झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में जय जय याेगी सरकार यात्रा का आगाज करने आए विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भिखारी प्रजापति शनिवार को कहा कि योगी जी हिंदूत्व के नेता हैं। अगर हिंदुत्व विकास में कोई बाधा डालता है तो विश्व हिंदू महासंघ ढाल की तरह योगी जी के आगे खड़ा होगा।
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने यात्रा प्रारंभ से पहले राजकीय संग्रहालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संत हैं और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर एक सन्यासी हैं। संत और सन्यासी का कार्य पूरी दुनिया को तो पसंद आ रहा है। पर देश के चंद लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। हमारा सपना था कि अयोध्या में श्री राम मंदिर बने और उसके बाद अब मथुरा में योग योगेश्वर श्री कृष्ण जी का मंदिर निर्विवाद हो ऐसा विचार है। इसके लिए हिंदू महासंघ पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा हम सभी योगी जी के 5 साल की जन कल्याणकारी योजनाओं और उनकी नीतियों का जन जन तक अलख जगाने के लिए निकले हैं। इसका शुभारंभ वीर भूमि झांसी से किया गया है। जन जन तक योगी सरकार की नीति और नियति को पहुंचाने का काम करने का विश्व हिंदू महासंघ कार्य करेगा।
उन्होंने कहा लोगों के लिए भले ही यह भाजपा सरकार है। लेकिन उनके लिए यह योगी सरकार है। भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए एक हाथ में माला व एक में भाला लेने जैसी बात हिंदुत्ववादी नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश महामंत्री रवि शंकर अगरिया व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।