अजमेर। कोटा के रामगंज मंडी में राममंदिर निधि समर्पण अभियान के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग की घटना से आक्रोशित विहिप की स्थानीय ईकाई ने शुक्रवार को राज्यपाल के नाम कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अधिकारी लेखराज सिंह राठौड़ ने बताया कि विहिप और बजरंगदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कोटा के रामगंज मंडी में राममंदिर निधि समर्पण अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं पर हमला कर फायरिंग की गई, जिसमें संघचालक दीपक शाह के दोनों पैरों में गोलियां लगी।
बजरंगदल के प्रांतीय संयोजक दीपक प्रजापति ने मांग की है कि दोषियों पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए अन्यथा संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।
प्रांतीय मंत्री कौशल गौड ने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाकर षड्यंत्रकारियों का पता लगाने तथा दोषियों को शीघ्र पकड कर कानून की गिरफ्त में लाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।
ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण भंसाली, प्रान्त मंत्री कौशल गौड़, प्रान्त संयोजक दीपक प्रजापति,विभाग मंत्री एडवोकेट शशिप्रकाश इंदौरिया, सहमंत्री कैलाश सिंह भाटी, शेखर सैनी, बजरंगदल संयोजक ओम रॉय, नीरज पारीक, दिलीप गौड, लोकेन्द्र चौहान आदि शामिल थे।