Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
VHP के अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे अजमेर पहुंचे, दिनभर चलीं मैराथन बैठकें - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer VHP के अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे अजमेर पहुंचे, दिनभर चलीं मैराथन बैठकें

VHP के अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे अजमेर पहुंचे, दिनभर चलीं मैराथन बैठकें

0
VHP के अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे अजमेर पहुंचे, दिनभर चलीं मैराथन बैठकें

अजमेर। विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे गुरुवार को अजमेर पहुंचे तथा परिषद की अजमेर ईकाई के विभाग अध्यक्ष एवं व्यवसायी आनंद प्रकाश अरोड़ा के रामनगर स्थित निवास सुखधाम पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में शिरकत की तथा मैराथन बैठकें कर संगठन की आगामी योजना तथा कार्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सुबह अजमेर महानगर कार्यकारिणी की बैठक में संगठन कार्य विस्तार विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन तथा अगणित रामभक्तों के बलिदान के फलस्वरूप रामलला के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने को हिन्दू समाज के लिए बडी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को अयोध्या में राम भक्त श्रद्धालु जुटेंगे और मंदिर बनाने का सपना साकार होगा। मंदिर निर्माण के लिए नृपेन मिश्रा की अध्यक्षता में गठित निर्माण समिति कार्य को अंजाम देगी।

पूर्वाहन 11 विविध सेवा कार्यों में लगे मंदिरों के ट्रस्टियों के साथ मुलाकात के बाद सभी संतों और ट्रस्टियों के स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। संतों और ट्रस्टियों ने अपने अपने ट्रस्ट द्वारा समाज हित में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी साथ ही हिन्दुत्व के सशक्तीकरण में मंदिरों व सामाजिक संगठनों के योगदान के बारे में सुझाव भी दिए।

परांडे ने बताया कि जातिगत भेद दूर कर समाज में समरसता का भाव उत्पन्न करने आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् के संयोजन में सभी संतों ने घोषणा की है कि कोई हिन्दू पतित या छोटा नहीं होता, सभी हिन्दू सहोदर हैं। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में बने माहौल के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थवश नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं जबकि सच्चाई ये है कि इस कानून से किसी भी मुसलमान की नागरिकता छिनने नहीं जा रही है।

अपराह्न में शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों व व्यवसायियों के साथ हिन्दू समाज के संगठन, संरक्षण व संवर्धन में उद्योगपतियों की भूमिका पर चर्चा की गई। परांडे ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् को संतों का आदेश मिला कि हिन्दू समाज पर आने वाले संकटों में विहिप को अग्रणी रहना होगा। विहिप ने संतों के उस आदेश की पालना करते हुए अत्यंत कठिन कार्यों व चुनौतियों को स्वीकार किया है।

विहिप द्वारा प्रतिवर्ष लाखों गायों को कसाइयों के हाथों कटने से बचाया गया है, लव-जिहाद की शिकार बनी बालिकाओं व जबरन धर्मान्तरित लोगों को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद् केवल देश में ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दुत्व के लिए कार्य कर रहा है और उसके परिणाम भी आ रहे हैं हिन्दू धर्म और संस्कृति से प्रेरित होकर अमरीका, रूस, फ्रांस तथा अफ्रीका आदि में हजारों लोग हिन्दू जीवन पद्धति अपना रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रांत मंत्री कौशल गौड़, आनंद प्रकाश अरोड़ा, सत्यनारायण भंसाली, सरदारमल जैन, लेखराज सिंह, शेखर उबाना, ओम राय, पं.आनंद पुरोहित, कैलाश भाटी, देवेन्द्र जादम, नीना शर्मा, पिंकी महावर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री लोकेन्द्र दत्त मिश्र ने किया।

इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे के अजमेर आगमन पर विहिप के विभाग मंत्री शशिप्रकाश इंदौरिया, जिला मंत्री संजय तिवारी व बजरंग दल संयोजक ओमप्रकाश राय ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया।

अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे : विहिप नेता परांडे