जयपुर। विश्व संवाद केंद्र जयपुर द्वारा नागरिक पत्रकारिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 18 जून से 24 जून तक 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न आयु समूह के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया,कैमेरा हैंडलिंग, वीडियो मेकिंग व एडिटिंग, रेडियो, लेखन तकनीक इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई। प्रिंट मीडिया की प्रेक्टिकल जानकारी के लिए प्रेस विजिट भी करवाया गया।
शिविर के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में शिव कुमार सखनानी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वरिष्ठ प्रचारक परमानंद ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर अपने विचारों को निर्भीक व तार्किक रूप से रखना चाहिए।