जयपुर। विश्व सनातन वाहिनी की ओर से सर्द ऋतु के दौरान राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर जरूरतमंदों को उनी वस्त्रों का वितरण किया गया।
संस्था के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक धर्मगुरु जगदीश भारद्वाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, मुख्य सचिव गीता देवी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आचार्या आरती शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी ताराचंद शर्मा तथा विश्व सनातन वाहिनी के अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को ज्योति नगर में विशाल शिविर लगाया।
शिविर में आए जरूरतमंद परिवारों, व्यक्तियों तथा असहायों को सर्दी से बचाव के लिए उनी कपडे प्रदान किए गए। इससे पहले संस्था की बैठक में एकराय होकर निर्णय लिया कि सर्दी के मौसम में हर सप्ताह एक दिन वस्त्र वितरण के लिए शिविर लगाया जाएगा।
संस्था के संस्थापक धर्मगुरु जगदीश भारद्वाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी ताराचंद ने आमजन से आहवान किया कि जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए सभी लोग सामर्थ्य अनुसार व्यक्तिगत स्तर पर सहयोग कर पुनीत कार्य में सहभगी बन सकते हैं।
बैठक में मौजूद भामाशाहों तथा सहयोगियों ने भरोसा दिलाया कि वे प्रदेशभर में इस तरह के शिविर लगाकर गरीब लोगों को वस्त्र इत्यादि वितरण कर उनकी सहायता करेंगे।